the jharokha news

छात्रा अध्यापक के रिश्ते को किया शर्मशार, निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने किया कक्षा 5 की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास

 परिजनों ने आरोपी को पकड कर पुलिस को सौंपा थाना जनकपुरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को भेजा जेल

ज़ाहिद अंसारी/अमन के सिपाही : सहारनपुर थाना जनकपुरी छेत्र बुंदु चौक अंतर्गत अल्पाइन स्कूल के प्रधानाद्यपक का कारनामा आया सामने अपने ही स्कूल की कक्षा 5 की नाबालिक छात्रा के साथ बरस्पतिवार को दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसका खुलासा दस ग्यारा साल की छात्रा के आज किया

आपको बताते चले ब्रस्पतिवार को आरोपी ने छात्रा को ट्यूशन के बहाने बुलाया जब स्कूल मै कोई नही था तो आरोपी अद्यापक ने नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और किसी को न बताने की धमकी दी छात्रा किसी तरहा अपने घर भाग आयी और जब से ही डरी डरी सी रहने लगी उसे इसी सदमे मै बुखार भी चढ़ गया परिजनों को शक हुआ की ज़रूर ही कुछ गड़बड़ है

  ननिहाल में आई किशोरी को लेकर हुआ फरार,पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

बहुत प्यार से बार बार जब परिजनों ने बालिका से पूछा तो आज शानिवार को दिन बीत जाने के बाद छात्रा ने परिजनों को बरस्पतिवार उसके साथ जो हुआ बताया ये सुनते ही परिजनों के पैर तले से जमीन खिसक गई और छात्रा के पिता व् चाचा व् अन्य मोहल्ले वासियो ने बुंदु चोक स्थित अल्पाइन स्कूल के प्रधानाद्यपक अबरार हुसैन को पकड़ कर थाना जनकपुरी पुलिस के हवाले कर दिया ओर कारवाही की जोर शोर से मांग की लगभग दस बारह साल पहले भी इसी स्कूल संचालक अबरार पर थाना जनकपुरी पर ऐसा ही मामला दर्ज है |

  पाकिस्तान में सिख डॉक्टर की गोली मार कर हत्या

घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आरोपी पर तुरंत कारवाही करने के निर्देश थाना जनकपुरी पुलिस को दिए थाना जनकपुरी पुलिस ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अबरार को पोक्सो एक्ट 3/4 धारा 354 ख व 506 IPC के तहत चालान कर जेल भेज दिया








Read Previous

योगी सरकार की मेट्रो सिटी में बिजली का खंबा दुल्हन की तरह सजा बिजली विभाग,नगर निगम को नहीं दिखता यह हाल

Read Next

श्री राम जनम भूमि आंदोलन से जुड़े उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलयाण सिंह का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published.