the jharokha news

योगी सरकार की मेट्रो सिटी में बिजली का खंबा दुल्हन की तरह सजा बिजली विभाग,नगर निगम को नहीं दिखता यह हाल

योगी सरकार की मेट्रो सिटी में बिजली का खंबा दुल्हन की तरह सजा बिजली विभाग,नगर निगम को नहीं दिखता यह हाल

लखनऊ : नगर निगम अपना काम बखूबी निभाता नही दिख रहा है जहा एयरटेल,जिओ,बीएसएनएल,और भी तमाम कंपनी जो नेट की केबल वायर सड़कों की खुदाई करके डालती है जिसका मुआवजा नगर निगम तुरंत जमा करा लेता है लेकिन नगर निगम रोड का कार्य फिर भी नही कराता है।

वही मकबूल गंज घस्यारी मंडी हैवेट रोड रत्तीलाल पोड़ी के सामने खंबे पर इतना एक्स्ट्रा तारों का जंजाल लटका रहता है यह एक खंबे का हाल नही है पूरे इलाके का हाल है लाटूश रोड,अमीनाबाद कही भी सर उठा कर देखिए वही पर बिजली के खंभे पर मक्कड़ जाल बिजली विभाग भी खंबे को तारों से पटा पड़ा होने के बाद भी उसपर कोई करवाई नही करती है

जबकि योगी सरकार लखनऊ को मेट्रो सिटी बनाना चाहती है बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड कराना चाहती है लेकिन कैसे नगरनिगम,बिजली विभाग दोनो अपना काम बखूबी नही निभा रहे है।

ऐसे में जब क्षेत्र में बिजली किसी कारण गुल हो जाती है तब बिजली के कर्मचारी इन्ही खंबे पर सीड़ी लगा कर अपनी जान जोखिम में डाल कर इन्ही खंबो पर कार्य करते है जिससे लाइन मैन को इतने तारों का जंजाल पहले से लटका होने से कार्य में दिक्कत आती है जिसकी वजह से उनके साथ अक्सर हादसा हो जाता है

ऐसा ही हादसा पिछले हफ्ते लतीफ अहमद मेडिकल कॉलेज अस्तबल यहियागंज के साथ हुवा जिसमे लतीफ अहमद ऐसे ही खंबे पर सीडी लगा कर कार्य कर रहा था जिससे खंबे से गिरकर उसकी मौत हो गई थी फिर भी बिजली विभाग उन तारों का जाल पूरे शहर में हटवाने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही रहा तो फिर कोई बिजली कर्मचारी लाइन मैन के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।

जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट 







Read Previous

नगर निगम जोन 8 के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन उड़ाई जा रही है धज्जियां

Read Next

छात्रा अध्यापक के रिश्ते को किया शर्मशार, निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने किया कक्षा 5 की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *