नई दिल्ली। महाकुंंभ आथा के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है, वहीं इसपर जम कर सियासत भी हो रही है। जहां सत्ता दल के लोग को महा कुंभ के आयोजन को दिव्य और भव्य बता रहे हैं वहीं, विपक्ष के लिए इसे बद इंतजामी बतार कर मौनी आमवश्या पर हुई भगड़ पर सरकार को घेर रहे हैं। विपक्ष की ओर से रोज नए-नए आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि स्थगन प्रस्ताव लाकर महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की पुष्टि की जाए। विपक्ष ने राज्यसभा से इस मुद्दे पर वॉकआउट भी किया।
सोमवार को सपा नेत्री और राज्यसभा के सदस्य व अभिनेत्री जया बच्चन ने राहुल, खरगे और अखिलेश यादव से भी दो कदम आगे बढ़ कर बेतुका बयान दे डाला। उनके बयान की वीडियो इस समय X पर और तमाम न्यूज चैनलों सुर्खिया बटोर रही हैं।
सोशल मीडिया और X पर जारी वीडियो में वह कह रही है कि ‘ इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है, क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहा दिए गए’
आइए अब बताते हैं जया बच्चन ने क्या कहा, दरअसल सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी सबसे दूषित पानी कहां का है? कुंभ का है। शव नदी में फेंके गए, जिससे पानी दूषित हुआ। असल मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। आम व्यक्ति जो कुंभ जा रहा है, उसे विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं? इसी बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है।