the jharokha news

नगर निगम जोन 8 के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन उड़ाई जा रही है धज्जियां

File photo

लखनऊ: नगर निगम जोन 8 के अधिकारीगण की बड़ी लापरवाही आई है सामने उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर जो बढ़ावा दे रही है वही नगर निगम जोन 8 के अधिकारी गण उस पर पलीता लगाने पर जुटे हुए हैं नगर निगम जोन 8 के अधिकारी गण सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार की छवि को धूल मिल करने में लगे हुए हैं

लखनऊ एयरपोर्ट मोहल्ला फर्रुखाबाद चिल्लावॉ बिजली पासी वार्ड नंबर 2 मोहल्ले के अंदर भयंकर बदबूदार गंदगी थोड़ी सी बरसात में नगर निगम की खोली पोल भयंकर गंदी नाली का पानी बरसात के कारण घुसा घरों में नगर निगम जॉन 8 के अधिकारी गणों की लापरवाही का खामियाजा सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण भयंकर बदबूदार गंदगी पूरे मोहल्ले में फैली हुई है गंदा नाले का पानी पूरे मोहल्ले में भरा हुआ है |

  छठ के दिन ही गोसलपुर गांव में घटी ह्रिदय विदारक घटना

मोहल्ला निवासी मजबूर है नाली के बदबूदार गंदगी के पानी में रहने पर मजबूर हैं मोहल्ला वार्ड पार्षद भी मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं देते नगर निगम जोन 8 के अधिकारी गणों की लापरवाही इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब गंदगी से लबालब पूरा मोहल्ला भरा हुआ है गंदगी के कारण कोई भी बीमारी भयंकर रूप धारण कर सकती है |

जिसका शिकार मोहल्ले के मासूम बच्चे हो सकते हैं गंदगी को लेकर मोहल्ले के अंदर बुजुर्ग महिलाएं अबे मोहल्ले निवासी नाली के गंदे पानी जोकि रोड पर बड़ी तादाद में बहता रहता है उसमें से निकलने पर मजबूर है| सफाई व्यवस्था को लेकर मोहल्ला निवासी कई बार शिकायत पर शिकायत कर चुके हैं |

  SC आरक्षण अधिकार अभियान द्वारा संचालित आरक्षण नही तो ओट नही

मगर अधिकारी गणों के शिकायत को लेकर लापरवाहीयाँ बरती जा रही हैं शिकायत को खानापूर्ति करते हुए शिकायतकर्ता को आश्वासन तक नहीं देते प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर नगर निगम ज़ोन 8 के अधिकारी गण कर रहे हैं खाना पूर्ति सफाई व्यवस्था के नाम पर मोहल्ले में कोई कार्य नहीं होता सफाई कर्मी हफ्ते में एक या दो बार जाते हैं सफाई व्यवस्था को लेकर जिसके चलते बड़ी तादाद में आसपास मोहल्ले में गंदगी का अंबार बन गया है








Read Previous

सीखो को बदनाम करने की साजिश नही करते घरों घरों में चंदा

Read Next

योगी सरकार की मेट्रो सिटी में बिजली का खंबा दुल्हन की तरह सजा बिजली विभाग,नगर निगम को नहीं दिखता यह हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.