
लखनऊ : पिछले कई महीनों से सिखों के गुरुद्वारा के नाम पर घर घर जाकर चंदा मांग रहे संधिक लोग सिखों की वेशभूषा धारण कर मांगते फिर रहे गुरुद्वारा के नाम पर चंदा गुरुद्वारा की ओर से लंगर लगाए जाने की कर रहे थे लोगो से बात।
जबकि सिख समाज में नही है घर घर जाकर पैसे मांगने की प्रथा पूछताछ करने पर सांधिक लोग मौके से हुए फरार सिख समाज के प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह हमारे समाज को बदनाम करने की है साजिश
सिख समाज के प्रीतपाल सिंह ने एक वीडियो जारी कर ऐसे लोगो के झांसे में न आने की लोगो से की अपील ऐसे लोगो को पकड़ कर तुरंत पुलिस के हवाले करे दर्ज कराई जाएगी ऐसे लोगो पर एफआईआर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी पीर खां इलाके का है मामला।
उधर दूसरी तरफ सरदार के भेष में लोगो से वसूली कर रहे संधिक लोग पहले भी बना चुके हैं लोगों को ठगी का शिकार मदेहगंज चौकी के खदरा इलाके में एक महिला को हेपरोटाइज करके की थी 40000 की टप्पेबाजी दिनांक 12 जुलाई को शहला मंजूर नामक महिला को बनाया था अपना शिकार
जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट