रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर ।गुरुवार की रात्रि बरेसर थाने क्षेत्र के दिलशादपुर गांव के पास बदमाशों लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।सूचना के मुताबिक दिलशादपुर गांव निवासी जुगनू शर्मा रोज की गाजीपुर में स्लाइडर की दुकान है।रोज की भांति वो अपने दुकान से घर आ रहे थे।तभी अंधौरा मोड़ के पास पहले से ही मौजूद दो बाईकों पर सवार चार बदमाशों ने जुगनू शर्मा को ओवरटेक करते हुए रोक लिया।
तभी एक बदमाश ने जुगनू के सर पर पत्थर से वार कर दिया तभी दुसरे बदमाश ने कनपटी पर तमंचा तानते हुए उसके पास मौजूद सात हजार रुपये,मोबाइल व बाईक लेकर फरार हो गये।पीड़ित ने इसकी शिकायत तत्काल ही बाराचवर पुलिस चौकी में अपने साथ हुए इस घटना से चौकी प्रभारी को अवगत कराया।इस घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया।लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दुर रहे।इसकी घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह को हुई।
वो मौके पर पहुंच इस घटना की जानकारी ली व बदमाशों को शीघ्र ही पकड़ने के लिए निर्देश दिया।वहीं बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की पिड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।अब ये देखना है,की पुलिस कितनी जल्दी इस मामले का खुलासा करती है।