the jharokha news

उत्तर प्रदेश

सदर कैंट के अंतर्गत कालू बीर बाबा मंदिर सुल्तानपुर रोड कटाई वाला पुल के पास मंदिर अस्थापित है जो कई दसको पुराना मंदिर

सदर कैंट के अंतर्गत कालू बीर बाबा मंदिर सुल्तानपुर रोड कटाई वाला पुल के पास मंदिर अस्थापित है जो कई दसको पुराना मंदिर

राजा सिंह ब्यूरो लखनऊ : सदर कैंट के अंतर्गत कालू बीर बाबा मंदिर सुल्तानपुर रोड कटाई वाला पुल के पास मंदिर अस्थापित है जो कई दसको पुराना मंदिर कालूबीर बाबा मंदिर के पुजारी पंडित रामनाथ दास महंत ने बताया कि ये मंदिर ऐतिहासिक है जो भक्त बाबा से मंतन मांगता है ओ मनोकामना बाबा पूरा करते है

पंडित रामनाथ दास महंत ने बताया कि मेरे शिष्य जश सरन शुक्ला का बेटा नीरज शुक्ला कुछ दिन पहले कही चला गया था और मेरे शिष्य के बेटे का मानशिक सन्तुलन ठीक नही है

पंडित रामनाथ दास महंत ने बताया कि जब मेरे शिष्य का बेटा गायब हुआ तो हमने सूचना किशी को भी नही दिया और न ही किसी प्रसाशन को सूचना दिया हमने सिर्फ कालूबीर बाबा के सामने पहुचकर मागा कि मेरे शिष्य का बेटा कही भी हो उसे सुरक्छित रखना और मेरे शिष्य का बेटा मिल और जल्द वापस आ जाये

पंडित रामनाथ दास महंत ने बताया कि मेरे शिष्य का बेटा 48 घंटे बाद वापस मंदिर मे आ गया और ये सब मेरे बाबा कालू बीर की कृपा है |







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *