the jharokha news

हुक्का बार की शिकायत करने पर संचालकों ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

राजधानी लखनऊ तालकटोरा कोतवाली क्षेत्र पालतिरहा के पास स्थित टाइम मशीन लॉन्ज में जन्मदिन की पार्टी मनाने की बात करने गए पत्रकार आकाश गुप्ता पर वही मौजूद दबंगो ने किया जानलेवा हमला मौके पर पहुची तालकटोरा पुलिस ने दबंगो को किया गिरफ़्तार।सोमवार शाम 4 बजे आकाश गुप्ता पुत्र सत्य नारायण गुप्ता निवासी कुमार पुरम पारा द्वारा पालतिरहा स्थित टाइम मसीन लॉन्ज में जन्मदिन की पार्टी मनाने के उद्देश्य से बात करने गया था।

वहां पहले से मौजूद हेरिटेज हुक्का बार के दबंग संचालक अफरीदी, बाबू,अविरल अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पत्रकार आकाश गुप्ता जो की पेशे से पत्रकार है उससे गाली गलौच करने लगे आकाश गुप्ता द्वारा जब गाली देने की वजह पूछी गई तब दबंगो ने कहा कि तुम मेरे हुक्का बार मे पुलिस का छापा डालवाओ गे ये कहकर दबंगो द्वारा पत्रकार आकाश गुप्ता को लातो घुसो मारते हुए रेस्टोरेंट से बाहर लाए और खिंचते हुए अपनी बाइक पर बैठाने लगे।तब तक इस घटना की सूचना तालकटोरा थाने के अन्तर्गत पालतिरहा चौकी पर बैठे पुलिस कर्मियों को हुई ततकाल दबंगो को पकड़ कर पहुचाया थाने। आकाश गुप्ता द्वारा थाना तालकटोरा में दिए गए सिकायत पत्र पुलिस ने मारपीट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया







Read Previous

गाजीपुर ब्लाक बाराचवर माटा में प्रशासन के नियुक्ति में शान्ति पुर्व ढंग से सम्पन्न हुआ हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन

Read Next

गुरुवार रात्रि दिलशादपुर गांव के पास बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *