रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद की सादात पुलिस व जौनपुर पुलिस कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है।सादात थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी ने बताया की गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सादात स्थित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी जौनपुर जनपद की जलालपुर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रमेश चंद्र अपने हमराहियों के साथ मिले व अपने यहां हुई चोरी की जानकारी कर रहे थे।
तभी मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश मौनी बाबा आश्रम के पास मौजूद है।व उनके पास कुछ समानो के साथ शस्त्र भी मौजूद है।मुखबिर द्वारा बताए हुए उक्त स्थान पर सादात व जलालपुर की पुलिस पहुंची जहां दो व्यक्ति मौजूद थे।पुलिस को देखते ही दोनों वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया गया।
जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।पुलिस ने बताया की पकड़े गये दोनों आरोपियों का नाम राजा राजभर पुत्र रमेश राजभर डढ़वल थाना सादात व बृजेश राजभर पुत्र प्यारेलाल राजभर करिमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के निवासी है।
ये जौनपुर के मुकदमें से संबंधित चोरी/छिनैती के बरामद 15000/- रूपया नकद तथा थाना खानपुर के मुकदमें से संबंधित बरामद 10000/- रूपया नकद तथा अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से बरामद चोरी/छिनैती के कुल 24000/- रुपये तथा एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद नाजायज शस्त्रों/कारतूसों के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 229/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त राजा राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम डढवल थाना सादात जनपद गाजीपुर तथा मु०अ०स० 230/2021 धारा /25 आर्म्स एक्ट बनाम बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजा राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम डववल थाना सादात जनपद गाजीपुर 2. बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर अभियुक्त राजा राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम डढवल थाना सादात जनपद गाजीपुर
अभियुक्त बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सादात से जनपद गाजीपुर
- 1. थानाध्यक्ष श्री शशिचन्द चौधरी थाना सादात गाजीपुर
- 2. उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना सादात गाजीपुर
- 3. उ0नि0 राजेश कुमार गिरि थाना सादात गाजीपुर
- 4. हे0का0 रामराज तिवारी, का० अजय प्रसाद, का० सतीश कुमार का० अमरमणि यादव, का० प्रशान्त कुमार, का० शिवलाल, का0 संदीप पटेल, का0 दिलीप कुमार, का० सौरभ यादव थाना सादात गाजीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से- 1. उ0नि0 रमेश चन्द्र मय हमराह का० सुनील कुमार यादव, का0
आनन्द कुमार सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
शशीचन्द चौधरी थानाध्यक्ष थाना सादात