the jharokha news

बलिया में अजब प्रेम का गजब मामला, एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो सगे भाई, छोटा सह न सका बेवफाई

बलिया में अजब प्रेम का गजब मामला, एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो सगे भाई, छोटा सह न सका बेवफाई

बलिया में अजब प्रेम का गजब मामला, एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो सगे भाई, छोटा सह न सका बेवफाई

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक ही दो सगे भाई एक ही लड़की को दिल दे बैठे। यह मामला बलिया जिले के थाना भीमपुरा क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। एक ही लड़की को दिल हार चुके दोनो भाई आपस में ही भिड़ गए। इस बीच छोटे भाई को किसी वस्तु से चोट लग गई।

इतना ही नहीं प्रेमिका की बेवफाई से आहत छोटा भाई गांव के बाहर स्थित तालाब किनारे जा कर ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। हलांकि यह देख कर किसी ने युवक के घर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रहा है। अजब प्रेम की गजब कहानी का यह मामला करीब पांच दिन पहले का बताया जा रहा है।

  लखनऊ विधानसभा के सामने एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्मदाह का प्रयास

पड़ोसन है प्रेमिका, कोरोना काल में परवान चढ़ा था प्रेम

मामले के अनुसार बलिया जिले के थाना भीमपुरा के गांव रामापट्टी कही रहने वाली लड़की प्रेमी राम जी और धन जी की पड़ोसन है। बताया जा रहा है कि धन जी और राम जी दोनों भाई किसी शहर में नौकरी करते थे, लेकिन कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद घर आ गए थे। और इसी दौरान दोनों का प्रेम अपनी पड़ोस में रहने वाली लड़की से हो गया। इस बाता पता जब छोटे भाई रामजी को चला तो उसने लड़की से पूछा कि वह किससे प्रेम करती है। इसपर लड़ने कहा कि वह उसके बड़े भाई धन जी से बेइंतहां मोहब्बत करती है। बसी इसी बात को लेकर रामजी अपने बड़े भाई धनजी से भिड़ गया। और दूसरे दिन आत्महत्या का प्रयास किया।








Read Previous

सादात पुलिस व जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Read Next

बांसडीह में ट्यूबवेल ऑपरेटर को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published.