the jharokha news

भगवान के घर में चोरी, मुकुट और मंगल सूत्र के साथ बलिया की रहने वाली महिला गाजीपुर में काबू

भगवान के घर में चोरी, मुकुट और मंगल सूत्र के साथ बलिया की रहने वाली महिला गाजीपुर में काबू

भगवान के घर में चोरी, मुकुट और मंगल सूत्र के साथ बलिया की रहने वाली महिला गाजीपुर में काबू


गाजीपुर। थाना कोतवाली सदर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने भगवान के घर को भी नही बख्शा। यानी मंदिर में चोरी। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के पास से चांदी के दो मुकुट और सोने का एक मंगल सूत्र बरामद हुआ है। आरोपी महिला की पहचान निशा उर्फ अनामिका पत्नी प्रभुनाथ राय निवासी तुलसीसागर थाना कोतवाली, मूल पता मुहल्ला सीतापुर सदर अस्पताल जिला बलिया के रूप में हुई है।

इस संबंध में कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि चौकी प्रभारी रजदेपुर सुनील कुमार शर्मा कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल रागिनी यादव, पूनम सरोज और ममता सरोज चीतनाथ क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक मिहला सोनार गली में चोरी का मुकुट और मंगलसूत्र बेचने की कोशिश कर रही है। इसके बाद मौके पर हुंची पुलिस को देख आरोपी महिला भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन मिहला कांस्टेबल ने आरोपी को धर दबोचा ।

  पशुओं के साथ तीन पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाल के अनुसार महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से दो चांदी का मुकुट और सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी निशा उर्फ अनामिका ने बताया कि दास नवंबर को डाला छठ के दिन आलमपट्टी स्थित ममता धाम मंदिर की मूर्ती से यह मुकुट और सोने का मंगल सूत्र चोरी किया था , जिसे वह बचने आई थी। कोतवाल ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।








Read Previous

गली घसीटा; यहां घसीट कर चलते थे लोग, कोड़े मारते थे अंग्रेज, azadi ka amrit mahotsav

Read Next

लव जिहाद के मामले में पहली सजा, आरोपी को कानपुर की अदालत ने सुनाई 10 साल कैद, जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published.