वाराणसी । एक तरफ देश में जहां तमाम राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिम विरोधी मानते तो वहीं मुस्लिम समुदाय का एक तबका और तमाम उलेमा प्रधानमंत्री पर उत्पीड़न का आरोप लगा उन्हें घेरने का एक भी मौका नहीं चूकते। लेकिन, इन्हीं के बीच से एक सख्शीयत हैं जिन्होंने PM मोदी पर पीएचडी पूरी की है। यह कोई और नहीं बल्कि नजमा परवीन हैं। नजमा परवीन BHU यानी बनासर हिंदू विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी राजनीति शास्त्र से की है।
बताया जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी पर पीएचडी पूरी करने में नजमा परवीन को 8 साल का वक्त लग गया। बताया जा रहा है नजम प्रधानमंत्री पर एक पुस्तक भी लिखने वाली हैं। PM पर किया गया उनका यह शोध पांच अध्याय में है। पधानमंत्री पर पर PHD करने वाली नजमा देश की पहली महिला बन गई हैं। नजमा के नजरिए में प्रधानमंत्री ने देश-दुनिया में भारत की छवि को मजबूत किया है। उनका मानना है कि नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद चुने जाने और इसके बाद देश के प्रधानमंत्री बने के बाद बनारस का विकास हुआ है। नजमा कहती हैं कि अगर कोई इसके लिए उनकी आलोचना करता है तो वह उसके लिए भी तैयार हैं।
अब जाहिर सी बात है जनमा परवीर की प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर पीएचडी की खबर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बनेगी। इससे सत्ता पक्ष जहां पीएम पर पीएचडी को चुनावों में भुनाने की कोशिश करेगा वहीं, विपक्ष नजमा को घेरने की पूरी कोशिश करेगा।