the jharokha news

उत्तर प्रदेश

UP News : प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने थाने के सामने खुद को लगाई आग, मची अफरातफरी

UP News: Hurt by girlfriend's infidelity, young man sets himself on fire in front of police station, creates chaos

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सोमवार को एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आग की लपटों से घिरे युवक ने जब महिला थाने की तरफ दौड़ लगाई तो वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके पीछे की वजह प्रेमिका के शादी के मुकरने और युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने की धमकी देना बताया जा रहा है। यह घटना टना जिले के थाना भवन की बताई जा रही है। जबिक युवक की पहचा क्षेत्र के उस्मानुपर गांव के रहने वाले विनय के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि अचानक हुई घटना से स्तब्ध पुलिस कर्मियों वहां मौजूद लोगों की सहयाता से आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल पहुंचाया। यहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

यह है पूरा मामला

मामले के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी युवक विनय कुमार की शामली की रहने वाली एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी की बात तय हो गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला ने विनय से मिलने और शादी करने से मना कर दिया था। जबिक विनय शादी की बात पर अड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि वियन ने महिला थाने में शिकायत कर शादी युवती शादी करवाने की लेकिन, बात नहीं बनी। अब महिला ने उस पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाने की धमकी दे रही थी। इससे आहत युवत थाने पहुंचा और पुलिस के सामने ही अपने पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली।
सूचना पा कर मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की तफतीश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।