the jharokha news

देश दुनिया

पटना में दो बहनों ने की समलैंगिक शादी, खुद को अपने परिवार से बताया जान का खतरा

Two sisters got gay married in Patna, told their family about the threat to their lives

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दो मौसेरी बहनों ने समलैंगिक शादी कर कोर्ट के फैसले को ही चुनौती दे दी है। ये दोनों बहनें सीवान जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को गलत बताते हुए कानूनी मान्यता देने से इंकार कर चुका है।

समलैंगिक शादी कर चुकी इन दोनों दो मौसेरी बहनों का कहना है कि वे दोनों आजीवन एक साथ रहना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय रोशनी खातून और 18 वर्षीय तराना खातून सीवान के अहमद थाना क्षेत्र और तरवार थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। ये दोनों पटना में एक साथ पति-पत्नी की तरह रह रही हैं।

इस संबंध में इन दोनों युवतियों के घरवालों का कहना है कि इन दोनों ने उनकी मर्जी के खिलाफ घर से भाग कर शादी की है। उन्होंने कहा कि हमलोग एक मजहब के हैं और निकाह कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों युवतियों ने एसएसपी को लिखित एप्लिकेशन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसमें उन्होंने अपने परिवार से खतरा बताया है।