the jharokha news

अतीक अहमद पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ की संपत्ति जब्त

अतीक अहमद पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ की संपत्ति जब्त

अतीक अहमद : स्रो्त गुगल


लखनऊ। मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अतीक अहमद और उनकी बेगम से संबंधत आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई चल अचल संपत्ति की कुल कीमत 8.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो अस्थायी रूप से कुर्क की है। इसमें जमीन और बैंक खातों की राशि शामिल है।

  सुभासपा सुप्रीमो ने कहा,  हाथरस मामले में अपनों को बचाने में लगी है भाजपा


एजेंसियों की जांच के दौरान पाया गया कि अतीक अहमद आपराधिक गतिविधों के जरिए कैंश में ब्लैक मनी कमाते थे और इन पैसों को अपने और अपने रिश्तेदार के कई बैंक खातों में जमा किया गया था। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सामने आया है कि इन पैसों का उपयोग उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरकारी मूल्य से काफी कम दाम पर भू संपत्ति खरीदने के लिए किया है।








Read Previous

महा-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक साथ अलग- अलग तहसीलो में बैठक हुई संपन्न

Read Next

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, सियासतदानों में मची खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published.