लखनऊ। मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अतीक अहमद और उनकी बेगम से संबंधत आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई चल अचल संपत्ति की कुल कीमत 8.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो अस्थायी रूप से कुर्क की है। इसमें जमीन और बैंक खातों की राशि शामिल है।
एजेंसियों की जांच के दौरान पाया गया कि अतीक अहमद आपराधिक गतिविधों के जरिए कैंश में ब्लैक मनी कमाते थे और इन पैसों को अपने और अपने रिश्तेदार के कई बैंक खातों में जमा किया गया था। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सामने आया है कि इन पैसों का उपयोग उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरकारी मूल्य से काफी कम दाम पर भू संपत्ति खरीदने के लिए किया है।