
शामली : जनपद की कांधला थाना पुलिस द्वारा हत्या के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए एक आरोपी ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है पकड़ा गया आरोपी 2 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया जबकि उक्त मामले के तीन आरोपी पहले ही जेल में पुलिस द्वारा भेजे जा चुके हैं
जनपद में गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए जहां अपराधियों के आज समर्पण के मामले की तस्वीरें पहले भी कई बार आ चुके हैं। वही आज हत्या के मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई जहां पुलिस कर रही थी उसी के दौरान पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए एक हत्यारे ने थाने में पहुंचकर समर्पण किया है
पकड़ा गया आरोपी साबिर कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली का रहने वाला है जिसने करीब 2019 के सितंबर महीने में अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी, जिसमें वह फरार चल रहा था और पुलिस गैंगस्टर के तहत उस पर कार्रवाई कर रही थी। आत्म समर्पण करने वाले आरोपी का कहना है कि मुझ पर गैंगस्टर की कार्रवाई चल रही थी, जिस से बचने के लिए मैंने आत्म समर्पण किया है और अब इस मामले में जमानत करा कर आगे खुशहाल जीवन जीना चाहता हूं।
– उधर उक्त मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि जनपद में गैंगस्टर की कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ बड़ी शख्ती से की जा रही है, जिसमें पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कुछ आरोपियों ने पहले भी थाने में पहुंचकर आत्म समर्पण किया है । उसी के चलते 2 साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी साबिर ने थाने में पहुंचकर आज खुद आत्म समर्पण किया है और अपराध करने से तोबा की है अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।