1,युसरा 2,ज़ोहरा 3,तमन्ना लहराया परचम ऊंचा किया अपने माता-पिता का नाम रोशन रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों के हौसले बुलंद करने के लिए मदरसे में बांटे गए ईनाम बच्चों के चेहरों पर ईनाम पा कर हुए ख़ुश मुगलसराय चंदौली । आज मदरसा गौसिया नूरी फैजानूल उलुम गोधना मुग़ल सराय में बच्चों का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें क्लास में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा युसरा पिता अरशद आलम सेकेंड ज़ोहरा अफ़रोज़ थर्ड तमन्ना शहनवाज़ इन छात्राओं को उचित ईनाम से सम्मानित किया गया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी इस शुभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अशफाक सदर अशफाक एडवोकेट ,ए एम आई एम के नेता सरवर अहमद कौसर जुनैद खान जावेद खान इकरामुद्दीन कल्लु आदि लोग उपस्थित रहे इस तरह हमारे देश में हिंदुस्तान में अमन-चैन कायम रहें दुआ पर कार्यक्रम समापन हुआ।