गाजीपुर। ग्राम सभा रोहिली में पशुपालन कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला के तहत लगाया गया। इस मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्री ललन पासवान और कासिमाबाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया।
मेले में गांव के बहुत सारे पुरुष और महिला पशुपालक अपने पशु जैसे गाय भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी, कुत्ता इत्यादि पशुओं का किलनी, कीड़ी, पतला गोबर, टनका, गर्भाधान इत्यादि समस्याओं का निशुल्क दवा और परामर्श दिए गए। इस मेले में 562 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस मेले में रिलायंस फाउंडेशन ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया और रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि राहुल वर्मा ने रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 के बारे में जानकारी प्रदान किया।
डॉक्टर अमित कुमार सिंह जी ने यह बताया कि किसानों के लिए इस समय निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी प्रारंभ किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने पर तुरंत एंबुलेंस पशुपालक के दरवाजे पर 10 मिनट के अंदर पहुंच जाता है। मेले में मनीष पाठक, गोपाल गुप्ता, विसर्जन, विनोद, तेग बहादुर, आनंद ने अपना सहयोग प्रदान किया।