संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ा युवक मोबाइल टावर चढ़ कर हंगामा शुरू कर दिया। यह घटना सोमवार की थाना बखिरा के गामव सीहटीकर की बताई जा रहा है। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने सूचना मिलते ही काफी संख्या में तमाशबीन मौके जुट गए। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस काफी समझाबुझाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारात। युवक की पहचान सीहटीकर गाव के रहने वाले 25 वर्षीय सचिन गौड़ के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर करीब दो सचिन मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जोर जोर से आवाज लगाते हुए अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाबुझाकर उसे टावर से उतारा।
सीतापुर में भी प्रेमिका के लिए टावर पर चढ़ा युवक
इसी तरह की एक घटना सीतापुर जिले से सामने आई है। यहां किशोरी के साथ एक युवक रिल बनाता था। इस बीच उसे किशोरी से प्रेम हो गया और वह उसे लेकर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस दोनो ढूंढ कर लाई, और लड़की को उसके स्वजन को सौंप दिया। इसके बाद युवक लड़की से शादी की जिद पर अड़ गया, जिसे पूरा करने वाने के लिए मोबाइल टावर चढ़ गया। हलांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को टावर से नीचे उतारा।