अयोध्या। सामुहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग बच्ची को जिला महिला अस्पताल अयोध्या से किंगजार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए डाक्टर ने रेफर कर दिया है। इसके पीछे जिला महिला अस्पताल में संसाधनों की कमी बताई जा रही है ।
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म पीड़िता को भारी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से सीएमओ डा. संजय जैन लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। सीएमओ डा. संजय जैन सुबह से अस्पताल परिसर में मौजूद रहे। कई राउंड की बैठक और चर्चा के बाद बाल कल्याण समिति के निर्देश पर उन्होंने नाबालिगा को लखनऊ के लिए रेफर कराया है।