रामपुर : डूंगरपुर बस्ती केस मामले में कोर्ट सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम सहित दो लोगों को दोषी करार दिया है। हलांकि सजा वीरवार को सुनाई जाएगी। बता दें सपा सरकार में रसूखदार मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ साल 2029 में रामपुर डूंगरपुर बस्ती में रहे वाले अबरार हुसैन सहित अन्य लोगों ने बस्ती को खाली करवाने के नाम लूटपाट, चोरी, फायरिंग और मारपीट का केस दर्ज करवाया था। यह मामला विभिन्न धाराओं के तहत गंज थाने में कुल अलग-अलग 12 मामले पंजीकृत किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि इसमें से तीन केसों में फैसला आ चुका है। दो मुकदमों में आजम खां बरी हो चुके हैं, जबकि एक मामले में सात- साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इस समय आजम खां सीतापुर के जेल में बंद हैं।इस केस में बुधवार को कोर्ट ने आजम खां व ठेकेदार को दोषी करार दिया है। कोर्ट इस मामले में सपा नेता आजम खां व ठेकेदार बरकत अली को कल सजा सुनाएगा।