the jharokha news

उत्तर प्रदेश

उपजा के मीडिया प्रभारी की मां का निधन,अन्य पत्रकार के छोटे भाई का हुआ निधन

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट भेलसर(अयोध्या) : उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के मीडिया प्रभारी पत्रकार प्रमोद शर्मा की मां का निधन हो गया।बीते कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी।प्राइवेट हॉस्पिटल से उनका इलाज चल रहा था।शुक्रवार की सुबह उनके आवास साहनी में उनकी मौत हो गई।उनके पुत्र पत्रकार प्रमोद शर्मा ने बताया कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर लेने कोट सराय आये थे।बताया कि जिले के कई अधिकारियों तथा रुदौली व सोहावल के एसडीएम को फोन किया।किसी अधिकारी का फोन नहीं उठा

जिससे उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और ऑक्सीजन के अभाव में उनकी माता का हुआ निधन हो गया। पत्रकारों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तथा प्रेस काउंसिल में करने की बात कही है।एक अन्य मामले में रुदौली तहसील क्षेत्र के शुजागंज बाजार निवासी पत्रकार विजय प्रताप सिंह के छोटे भाई संजय प्रताप सिंह का इलाज के दौरान बुधवार दोपहर में निधन हो गया।संजय प्रताप सिंह कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे उनका इलाज डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था।

श्री प्रमोद शर्मा की माता व श्री संजय प्रताप सिंह के भाई के आकस्मिक निधन पर विधायक राम चन्द्र यादव,पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मिया,समाज सेवी विनोद सिंह,जगदम्बा श्रीवास्तव, उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,डॉ मो0 शब्बीर, अनिल कुमार मिश्रा,प्रह्लाद तिवारी,विनोद मिश्रा,संतोष कुमार सिंह,सतीश यादव,डा0 संतराम यादव,शिव शंकर वर्मा,अनिल कुमार मिश्र,रामजी गुप्ता,संतोष यादव,शारिक खां,रवि वैश्य,राकेश श्रीवास्तव,गंगा द्विवेदी,रियाज़ अंसारी,विकास वीर यादव,अम्ब्रेश यादव,नीतेश सिंह,आलम शेख,अमरेश यादव,क़ाज़ी इबाद शकेब,अलीम कशिश,ताहिर रिज़वी,कार्तिक मौर्या आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

चेयरमैन की वालिदा व बाबू शिवराम सिंह यादव संस्थापक का निधन

रूदौली चेयरमैन जब्बार अली की वालिदा का शुक्रवार की सुबह इंतेकाल हो गया।जिनकी मिट्टी बाद नमाज़ें अलविदा उनके आबाई क़ब्रिस्तान मोहल्ला मलिकज़ादा की गई।वहीँ बाबा बाजार को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान देने वाले बाबू शिवराम सिंह यादव संस्थापक आवासीय रामसेवक यादव विद्यालय बाबा बाजार का निधन हो गया।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *