सर्वेश पांडे की रिपोर्ट अयोध्या : मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के साथ किया आग को काबू वशीकरण तब तक पूरी गृहस्थी जलकर हो गई राख
जनपद के तहसील मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जोहन पूरे रामगंज में आज दोपहर लगभग 12:30 बजे अज्ञात कारणों लगी आग।
जिससे श्रीराम मौर्या पुत्र कपिल देव मौर्य,गुड्डू मौर्या पुत्र कपिल देव मौर्य व राजेश कुमार मौर्य पुत्र नकुल देव मौर्य की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
बताते चलें कि आग इतना भयानक रूप ले लिया की कुछ भी नहीं बचा।
देखने व प्रार्थी के वार्ता के दौरान नगदी जेवर समेत लगभग ₹800000 का नुकसान हो गया जैसा कि आप वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं।
प्राकृतिक की ऐसी विडंबना प्रार्थी को मजबूर कर रही है क्या करें क्या ना करें।
वही एक तरफ पूरा देश कोविड-19 महा भयंकर बीमारी से जूझ रहा है वहीं प्रार्थी सोचने को मजबूर है।
,ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के उपरांत फायर ब्रिगेड टीम को तुरंत सूचना दी गई लेकिन वह लगभग एक घंटा बाद पहुंची।
तब तक पूरी गृहस्ती आग की चपेट में समा चुकी थी।
हालांकि घंटों बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुची ग्रामीण व फायर ब्रिगेड टीम की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा के कोटेदार राम कलप पासी के द्वारा बताया गया कि ₹500-500 मुहैया कराया गया।
ऐसी विषम परिस्थिति में हल्का लेखपाल के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम प्रशासन द्वारा आपकी पूरी मदद करेंगे।
इस मौके पर विकास पांडे,मोनू उपाध्याय,ललित,मोहित,विजय उपाध्याय, शशांक पांडे,शुभम मिश्रा,अरुण साहू,सुखदेव उपाध्याय, विमलेश पांडे,अखिलेश उपाध्याय आदि व, ग्राम पंचायत प्रधान बबलू यादव मौके संबंधित लेखपाल बृजेश सिंह मीना,कोटेदार कल्पनाथ व ग्राम सभा के अन्य ग्रामवासी देखने की बात यह है कि इस गरीब व असहाय परिवार को प्रशासन द्वारा किस प्रकार से मदद की जाती है|