
रिपोर्ट एम ज़ाहिद अंसारी, सहारनपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नेहरू मार्किट स्थित तिब्बती बाजार के बराबर में पुराना सरकारी-डॉट सेंटर है जहाँ पर टीबी का इलाज किया जाता था लेकिन आजकल ये डॉट सेन्टर नगर निगम के रेहड़ी सेंटर बना हुआ है आपको बता दें कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है|
वही पुराना सरकारी-डॉट सेंटर तिब्बती बाजार के बराबर में जबरदस्त कूड़े का ढेर लगा हुआ है जो पिछले कई दिनो से यही लगा हुआ है जिसको नगर-निगम कर्मचारी द्वारा जानबूझ कर अनदेखा किया जा रहा है जब कि नगर-निगम सफाई कर्मचारी रोजाना अपने रेडे और रेडिया पुराना सरकारी-डॉट सेंटर में खड़े कर के रोज जाते हैं आप देख सकते हैं |
इन तस्वीरों में पुराना सरकारी-अस्पताल नगर-निगम द्वारा सेनिटाइजेशन कार्य लगातार चल रहा है पर नगर निगम की इस ओर नजर नहीं जाती इस महामारी मै अगर नगर-निगम सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं तो शासन प्रशासन के सारे दावे ध्वस्त हो जायगे और महामारी और भी तेजी से बढ़ सकती है