the jharokha news

नगर-निगम की लापरवाही आई सामने, खुद नगर निगम कर्मचारी लगा रहे है कूड़े के ढेर

नगर-निगम की लापरवाही आई सामने, खुद नगर निगम कर्मचारी लगा रहे है कूड़े के ढेर

एक तरफ जहाँ नगर निगम साफ सफाई के बड़े बड़े दावे करता है वही दूसरी और नेहरू मार्किट स्थित डॉट पुराने डॉट सेंटर पर लगा कूड़े का ढेर

एम ज़ाहिद अंसारी

रिपोर्ट एम ज़ाहिद अंसारी, सहारनपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नेहरू मार्किट स्थित तिब्बती बाजार के बराबर में पुराना सरकारी-डॉट सेंटर है जहाँ पर टीबी का इलाज किया जाता था लेकिन आजकल ये डॉट सेन्टर नगर निगम के रेहड़ी सेंटर बना हुआ है आपको बता दें कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है|

  मुख्तार अंसारी पर और कसा शिकंजा,  दोनों बेटों अब्बास और उमर पर केस दर्ज 25-25 हजार के इनामिया घोषित

वही पुराना सरकारी-डॉट सेंटर तिब्बती बाजार के बराबर में जबरदस्त कूड़े का ढेर लगा हुआ है जो पिछले कई दिनो से यही लगा हुआ है जिसको नगर-निगम कर्मचारी द्वारा जानबूझ कर अनदेखा किया जा रहा है जब कि नगर-निगम सफाई कर्मचारी रोजाना अपने रेडे और रेडिया पुराना सरकारी-डॉट सेंटर में खड़े कर के रोज जाते हैं आप देख सकते हैं |

  एक रात की दुल्‍हन, कंगाल होते दूल्‍हे

इन तस्वीरों में पुराना सरकारी-अस्पताल नगर-निगम द्वारा सेनिटाइजेशन कार्य लगातार चल रहा है पर नगर निगम की इस ओर नजर नहीं जाती इस महामारी मै अगर नगर-निगम सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं तो शासन प्रशासन के सारे दावे ध्वस्त हो जायगे और महामारी और भी तेजी से बढ़ सकती है

 








Read Previous

ग्राम पंचायत मैं बड़ा खेल पैसे के दम पर एक बार फिर बनी प्रधान मनसा शर्मा

Read Next

अज्ञात कारणों से लगी आग ने 3 परिवारों के घर की पूरी गृहस्थी को किया राख

Leave a Reply

Your email address will not be published.