the jharokha news

कोरोना काल में कैसे पढ़ी जाएगी Eid (ईद) की नमाज, मोअज़्ज़िज़ ने की बैठक

सहरानपुर । थाना जनकपुरी प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों के ज़िम्मेदार लोगो के साथ ईद उल फितर की नमाज़ के सम्बन्ध में एक बैठक की गई। इस बैठक में उपनिरीक्षक मदनपाल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन की गाइडलाइन के बारे में मुस्लिम समाज के लोगों को अवगत कराया और बताया कि किसी भी मस्जिद में पांच लोगो से ज़्यादा नमाज़ अदा न करें।

उन्होंने आगे बताया कि शासन की ये गाइडलाइन आपकी और राज्य की कोविड 19 इस घातक महामारी से सुरक्षा को ध्यान मै रखते हुए जारी की है। इस दौरान बहुत से उलेमाओ ने भी शासन प्रशासन की इस गाइडलाइन का समर्थन किया। उपनिरीक्षक मदनपाल ने कहा कि आपको यह भी ध्यान रखना है कि कोई भी असामाजिक तत्व कोई शरारत करे तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं।

थाना जनकपुरी प्रभारी व उपनिरिक्षक मदनपाल ने इस मौके पर ईद की मुबारकबाद भी दी। इस मौके पर कवीन्द्र ढाका , विनोद, सचिन कुमार व थाना स्टाफ के अलावा ज़फर अंसारी ,राईस कुरैशी, शमीम सिद्दीकी, शाहजम, शारूख अंसारी, रशीद, शाहनवाज़ कुरैशी आदि मोहल्ले के ज़िम्मेदार लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट एम ज़ाहिद अंसारी, सहरानपुर

 







Read Previous

गोंडा जेल में कैदी की मौत, अस्पताल के गेट पर फेंक गए शव

Read Next

बाप रे बाप, बाथरूम में 60 snakes (सांप)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *