
बाप रे बाप, बाथरूम में 60 सांप फोटो । सोशल साइट्स
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक घर के बाथरूम से एक नहीं बल्कि 60 सांप निकले हैं। अब भला आंदाजा लगाई कि जिस घर में एक सांप दिख जाए तो घर वालों के सांसें अटक जाती है। लेकिन जिस घर में साठ साप निकले हों तो उस घर के लोगों पर क्या बीत रही होगी। ऐसे ही एक घटना जिले के गांव बंदकी में सामने आई है। यहां तीन दिन में 60 सांप निकाले जा चुके हैं।
तीन दिन में निकाले जा चुके हैं 60 सांप
मामले के अनुसार गांव बंदकी में तीन दिन में 60 सांप निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये सांप बाथरूम में लगे पाइप के रास्ते आ रहे हैं। गयादीन सोनी ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पंचायत को दी गई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कीटनाशक का छिड़काव भी किया इसके बाद भी सांपों का निकलने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि इससे उनका परिवार दहशत में है।