the jharokha news

उत्तर प्रदेश

भाग रहा अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार, कारतूस भी बरामद

लखनऊ । कोतवाली बाजार खाला पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार एक अपराधी कर गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद मेहंदी निवासी मोहल्ला फराजखाना वजीरगंज के रूप में हुई। आरोपी के पास से कोतवाली बाजर पुलिस ने प्वाइंट 12 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बराम किया है।

यह तरह आया पकड़ में

इस संबंध में कोतवाली खाला बाजार के प्रभारी धनंजय सिंह और दारोगा प्रह्लाद सिंह और बलवीर सिंह ने बताया कि वह हैदरगंज चौराहे पर नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शक होने पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगा! पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह और गहरा हो गया। इसके बाद पुलिस टीम जिसमें संजीव कुमार चौधरी, आर पी द्विवेदी, सिपाही अंकित पुनिया सहित पूरी टीम पीछा कर मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधी को धर दबोचा। कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद साहिल पुत्र मेहंदी निवासी मोहल्ला फराजखाना वजीरंग से अदद तमंचे 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
लखनऊ से राजा सिंह की रिपोर्ट







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *