Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: बस पर गिरी हाईटेंशन तार, सभी बराती जिंदा जले

Ghazipur News: बस पर गिरी हाईटेंशन तार, सभी बराती जिंदा जले

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: High tension wire fell on the bus, all the wedding guests burnt alive

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) : गाजीपुर Ghazipur जनपद के मरदह थाने क्षेत्र के महाहर धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां बरातियों से भरी एक बस पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर जाने से बस में सभी सभी बरातियों के जिंदा जल जाने की खबर है।
हलांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है बस में कुल कितने लोग सवार थे। इनमें कितने लोगों की जान बच पाई है और कितने लोग जिंद जल गए है। सूचना मिलते ही थाना मरदह की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए है। साथ पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। हृदय विदारक यह घटना सोवार दोपहर की बताई जा रही है।

हल्धरपुर थाना क्षेत्र से महाहर धाम आई थी बरात

सूचना के मुताबिक सोमवार दोपहर में मऊ जनपद के हलधरपुर थाने क्षेत्र से एक बस बारात लेकर गाजीपुर जनपद महाहर धाम में एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस जा रही थी । तभी महाहर धाम को जाने वाली सड़क पर बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई । जैसे ही बस तार के संपर्क में आई उस आग लग गया और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई ।
बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रहीं थी कि इन्हें दूर से ही देखा जा सकता था। आग इतना भयानक थी की वहां मौजूद लोग नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर पाये । हलांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग को बुझाने के काम जुट गए। लोगों का कहना है कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। यह सबकुछ इतनी तेसे हुआ कि किसी को बस निकलने का मौका तक नहीं मिला।

10 से 12 लोगों के जिंदा जलने की सूचना, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं

बताया जा रहा है कि बारातियों को लेकर यह बस जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकल कर थोड़ी दूर पहुंची ही थी की वो हाईटेंशन के चपेट में आ गई । सूचना के मुताबिक इस हादसे में लगभग दस बारह लोगों के मरने की सूचना आ रही है , हलांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। यह पता नहीं चल पा रहा है कि बस में कुल कितने लोग सवार थे। अभी जिंदा लकर मरने वालों की सही जानकारी अभी मिल नहीं पा रही है ।

डीएम और एसएसपी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह पुलिस और राहत एंव बचाव टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच चुके है । जहां राहत व बचाव कार्य जारी है । अधिकारियों ने बताया की अभी ये पता नहीं चल पा रहा है की कितने लोगों की मौत इस घटना में हुई है।
खबर अपटेड की जा रही है…

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles