जमुई : तीन तलाक के विरुद्ध कड़े कानून बनने के बावजूद मुस्लिम समाज में तलाक देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा माला बिहार के जमुई जिले में सामाने आया है। यहां सऊदी अरब में बैठे एक शौहर ने फोन पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
यह मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला का अपने देवर से नाजायज संबंध थे। इस बात की जानकारी मिलते ही सऊदी अरब में बैठे महिला के शौहर ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला के पांच बच्चे हैं, तबकि उसका देवर भी दो बच्चों का पिता है।
झांसा दे कर तीन साल तक संबंध बनाता रहा देवर
शिकायत लेकर जिले थाना सोनो पहुंची महिला ने बताया कि उसाक शौहर सऊदी अरब में काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका देवर उसे निकाह का झांसा देकर तीन सालों से उसके साथ संबंध बना रहा था। महिला ने बताया कि इस बात की जानकारी सऊदी अरब में बैठे जब शौहर को हुई तो उसने मोबाइल फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और अब उसे रखने से मना कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर भी उससे मुंह फेर लिया है। और मारपीट करता है।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि महिला की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।