the jharokha news

उत्तर प्रदेश

तीन दिनों से लापता युवती घायल अवस्था में खेत में मिली

Girl missing for three days found injured in field

युवती के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) सोमवार को गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाने के टउवां गांव के खेत में तीन दिनों से लापता युवती घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों रेवतीपुर थाने में दी । सूचना मिलते ही रेवतीपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही युवती महिला जिला चिकित्सालय लेकर गये जहां युवती का इलाज चल रहा है । प्राप्त सूचना के मुताबिक रेवतीपुर थाने क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी एक युवती तीन दिनों से लापता थी जिसकी शिकायत परिजनों तीन पहले थाने में की थी ।

लेकिन उचित कार्रवाई ना होने के वजह से युवती के साथ इतनी बड़ी घटना घट गई । इस.संबंध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया की मामले का खुलासा करने के लिए टीम लगी हुई है जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा । वहीं उधरनपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया की थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के ढुलमुल रवैये के वजह से युवती के साथ इतनी बड़ी घटना घटी है ।.अगर समय रहते थानाध्यक्ष कार्रवाई किये होते तो आज युवती सुरक्षित होती । इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस व एसओजी टीम को सक्रिय कर दिया गया है । यहां तक की सीडीआर रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।