the jharokha news

पंजाब

पाठी के कमरे में मिली शराब की बोतल, गुटका साहिब की बेअदबी

पाठी के कमरे में मिली शराब की बोतल, गुटका साहिब की बेअदबी

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले में श्री गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। यही नहीं, पाठी के कमरे से शबराब की बोतल भी मिली। यह मामला बठिंडा जिले के गांव दान सिंह वाला का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात गांव में स्थित डेरे के पाठी के कमरे से शराब की बोतल भी मिली है। फिलहाल यह ममला तख्त श्री दमदमा साहिब के ध्यान में आने के बाद पाठी मौके से फरार हो गया। डेरे प्रमुख बख्तौर सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इस संबंध में SGPC की शिकायत पर डेरा प्रमुख समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाताया जा रहा है पाठी के ट्रंक से श्री गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों के खिलाफ कारवाई कर रही है।