जालंधर Jalandhar: दीपावली की रात चार बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई है। यह घटना पंजाब के जालंधर जिले के गांव लल्लिया खुर्द की बताई जा रही है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची थाना लांबड़ा पुलिस ने शव को पोस्ट मार्स्टम के लिए भेज कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ललियां खुर्द निवासी झारखंड के रहने वाले मासीसूरन के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस को दी जानकारी में गांव के ही गुरदयाल सिंह ने बताया कि मसीसूरन नाम का मजदूर पिछले दो तीन महीने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ उनके यहां काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के बच्चों ने बताया कि देर रात-उनके माता-पिता में झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह सुबह सो कर उठे तो मां घर पर नहीं, जबकि पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।