गुरदासपुर। पंजाब में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग जख्मी है और 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में हुआ है । बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी की बस बटाला से मोहाली जाने के लिए निकली थी। बस स्टैंड से बाहर निकलते ही बस चालक ने निर्धारित सीमा से बहुत तेज गति से बस को दौड़ाने लगा। जब सवारियों ने बस चालक को गति नियंत्रण में रखने को कही तो चालक ने कहा कि वह पहले ही पांच मिनट ले हो गया। इस देरी को पूरा करने के लिए बस को इसी गति पर चलाना पड़ेगा। इस देरी और तेज गति की कीमत तीन लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि आठ घायलों की हालत नाजुक है, जिन्हें अमृसर के गुरुनानक देव अस्पताल अमृतसर के लिए रेफर कर दिया है, जबिक अन्य घायलों का उपचार बटाला में ही चल रहा है। घायलों की पहचान अभिजोत सिंह पुत्र भुपिंदर सिंह वासी संगतपुरा बटाला 25 वर्षीय मंजीत राज पुत्र प्रकाश वासी गुरु का हुसैन जिला होशियारपुर, 40 वर्षीय बलविंदर कौर पत्नी सतनाम सिंह वासी नंगल झोर बटाला के तौर पर हुई है।
प्रत्क्षदर्शीयों के मुताबिक सोमवार को बाद दोपहर तीन बजे के आसपास एक तेज गति बस बटाला से मोहाली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर भुपिंदर सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने बेटे अभिजोत के साथ बटाला आ रहा था। इस दौरान वह शाहबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर मुड़ने लगा तो पीछे से आ रही तेज गति बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार बाप-बेटे की मौक पर ही मौत हो गई। इस दौरान बेकाबू हुई बस सड़क किनारे बने बस शैल्टर को तोड़ते हुए एक दुकान की दीवार से टकरा गई। इसके बाद शैल्टर का लेंटर बस की खिड़कियों का शीशा तोड़ते हुए बस में घुस गया। इससे बस में बैठे एक तरफ के 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।