बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले में सोमवार की देर शाम पुलिस और किसान आपस में भिड़ गए। पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में दोनों तरफ से कई लोगों के जख्मी होने और पुलिस की गाड़ियों में तोड़-फोड़ की खबर है। बताया रहा है धान खरीद को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प का यह मामला बठिंडा जिले गांव रायके कलां की है। एक तरफ जहां पुलिस कर्मियों ने किसानों पर हमला करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ किसानों परे लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया।
यह है पूरा मामला
बताया रहा है जिले के गांव राय के कलां में धान खरीद में लगाए जा रहे कट को लेकर किसान यूनियन सदस्य खरीद इंस्पेक्टर का घेराव कर रहे थे। इस दौरान किसानों ने खरीद इंस्पेक्टर और कुछ अधिकारियों को बंधक बना लिया। किसानों का कहना था कि वह लगाए जा रहे कट के बारे में खरीद इंस्पेक्टर से जवाब मांग रहे थे, लेकिन इंस्पेक्टर कोई जवा नहीं दे रहा था। किसानों का आरोप है कि मंडियों में फसल में नमी का बहाना बनाकर कटौती कर धान खरीद की जा रही है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है।
खरीद इंस्पेक्टर के बंधक बनाए जाने की सूचना पर किसानों से बातचीत करने के लिए बठिंडा के नायब तहसीलदार विपिन कुमार पहुंचे तो किसानों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। इसके बाद डीएसपी हिना गुप्ता और डीएसपी एच राहुल भारद्वाज मौके पर पहुंचे लेकिन किसानों ने उनकी भी नहीं सुनी। इसके बाद एसपी सिटी नरिंदर सिंह और एसडीएम बलकरण सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने और बंधक बनाए गए अधिकारियों छुड़ाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने एक न सुनी। इसबीच किसानों पुलिस तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इसके बाद बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।