मुख्य विंदु
- पुलिस एनकाउंटर में जख्मी हुआ गैंगस्टर विदेश में बैठक आतंकी अर्स डल्ला का गुर्गा, पांच गिरफ्तार
- हथियारों की खेप लेकर जा रहे गैगस्टर्स को पुलिस ने घेरा तो चलाई गोलियां, पुलिस ने भी की फायरिंग, एक के टांग में लगी
अमृतसर । पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर के सीमांत क्षेत्र रामतीर्थ में सोमवार को गैंगस्टर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस एनकाउंटर में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि ये सभी गैंगस्टर आतंकी अर्षदीप सिंह डल्ला उर्फ अर्स डल्ला के गुर्गे हैं। जो उसके एक इशारे पर रंगादी, हथियारों की तस्करी सहित कई गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस की यह मुठभेड़ अमृतसर देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ गैंगस्टर्स के बीच रामतीर्थ रोड पर स्थित गांव माहला गांव के पास हुई। इस मुठभेड़ में एक गुर्गे की टांग पर गोली पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने उसे अमृतसर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। जबिक उसके चार अन्य साथियों के गिरफ्तार किए जानी की खबर है। सीआईए स्टाफ में गैंगस्टर्स के पास से हथियार और एक वरना कार बरामद की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व सूचना के आधार पर सीआईए ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार में सवार उक्त पांचों गैंगस्टर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो वे अपनी कार गति बढ़ा दिए और भागने लगे। पुलिस की टीम उनके पीछे लग गई। इस दौरान गैंगस्टर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक गैंगस्टर की टांग में लगी। पुलिस पांचों आरोपियों को काबू कर लिया है। इसकी पुष्टि खुद एसएसपी चरणजीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।