सैदपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सैदपुर तहसील इकाई की मासिक बैठक सोमवार को एचआर पैलेस में संपन्न हुई, संगठन के पत्रकार रजनीश ने कहां पत्रकारों पर आए दिन हमला हो रहे है। पीड़ित पत्रकारों पर सरकार भी ध्यान नहीं दे रही है। जिससे पत्रकार जगत में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। वही ओम प्रकाश ने कहा कि पत्रकार आपस में संगठित होगे, तभी कोई कार्य होगा।
संगठन के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद इसरार ने कहा चाहे इलेक्ट्रिक मीडिया या प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु हो जान जोखिम में डालकर समाचार को कवरेज करते हैं। तथा उनको झूठे मुकदमे में फसाया जाता है। पर सरकार पत्रकार हित मे कुछ भी नहीं करना चाहती है। इस बैठक में शुभम मोदनवाल उर्फ छोटू, विनीत राय, रमेश गुप्ता, शुभम मोदनवाल, मोहम्मद अजहर, शिवम यादव और आशीष सोनकर आदि पत्रकार मौजूद रहे।