तरनतारन : डीसी आफिस के बाहर एक बुजुर्ग आत्मदाह का प्रयास किया। बताया जा रहा है वृद्ध 60 प्रतिशत तक झुलस गया है, जिस अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई।
बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही बुर्जुग की पहचान हो पाई है कि वह कहां का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह 25 नवंबर सोमवार को किसी कारण से डीसी कार्यालय आया था जहां उसने खुद को आग लगा ली।
तमाशा देखते रहे पुलिस कर्मी, लोगों ने बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग सोमवार को दोपहर किसी काम से डीसी कार्यालय आया था। बाहर निकले ही उसने खुद को आग लगा ली। आग लगते बुजुर्ग चीखने चिल्लाने लगा, लेकिन पास में खड़े पुलिस कर्मचारी उसे बुझाने के बजाय तमाशा देखते रहे। वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने दौड़ को बुजुर्ग को आग से बचा। जब तक आग बुझती वह करीब 60 प्रतिशत तक झुलस चुका था। उसे पहले सिविल आस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों उसे अमृतसर के लिए रेफर कर दिया।
डीसी कार्यालय के सामने काम करते एक व्यक्ति ने बताया कि बुजुर्ग कार्यालय से बाहर आते ही खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा और देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया। उन्होंने बताया कि लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से मदद मांगी, लेकिन पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे। बताया जा रहा है बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है कि वह कहां का रहने वाला है और किन कारणों से आत्मदाह का प्रयास किया है।