अयोध्या। बालक राम यानी भगवान श्री राम चार साल में ही अरबपित बन गए है। श्री राम मंदरिन निमार्ण की आधार शिला रखे जाने के समय से भी देश-दुनिया में रह रहे राम भक्तों ने दिल खोल कर दान दिया है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की मानें तो 5 अगस्त 2020 से मंदिर के भूमि पूजन के बाद से अब तक करीब 5,000 करोड़ रुपए बालक राम के भक्तों ने दान किया है।
अरबपति भगवान श्री राम के पास इतना दान आ चुका है कि श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ राम मंदिर की व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित होती रहेंगी। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक बालक राम के भक्तों ने चांदी और सोने का भी दान दिया है जो बैंकों में सुरक्षित है। इसके अलाव दान में अन्य वस्तुए भी मिली हैं जिन्हें संग्रहालय में भक्तों के दर्शनाथ रखा जाएगा।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार करीब चार साल में भगवना श्री राम को 5,000 करोड़ से अधिक का दान रामभक्तों ने दिया है, जिसमें 3,500 करोड़ रुपये निधि समर्पण अभियान के दौरान ही आया। जबिक विदेशों में रह रहे रामभक्तों की ओर से करीब 11 करोड़ रुपये का दान आ चुका है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक राम भक्तों की ओर से दान में मिले रुपयों से ही मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है।