रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । शनिवार की शाम बाराचवर तिराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने पड़ोसी मुल्क बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिन्दूओं के उपर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान बाराचवर ब्लाक प्रमुख व बीजेपी नेता ब्रजेंद सिंह ने कहां की पड़ोसी देश बंग्लादेश में हिन्दू भाईयों व अन्य अल्पसंख्यकों के उपर अत्याचार किया जा रहा है । बंग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है । हिन्दूओं के घरों को फूंका जा रहा है । बहन बेटियों के साथ घिनौना काम किया जा रहा है । जो बर्दाश्त से बाहर है ।
वहीं बीजेपी नेता अजय सिंह ने कहां की बंग्लादेश में हिन्दूओं के उपर हो रहे अत्याचार पर कोई भी राजनीतिक दल मुंह नहीं खोल रहा है । इनको डर है की अगर बंग्लादेश में हिन्दूओं के उपर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाया तो वोट बैंक खिसक जायेगा । वहीं पुर्व प्रधान लालू कुशवाहा ने कहां की बंग्लादेश में हिन्दूओं के उपर हो रहे अत्याचार काफी शर्मनाक है । वहां की सरकार को हिन्दूओं व हिन्दू मंदिरों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाना चाहिए । इस दौरान विरोध प्रदर्शन में ब्रजेंद सिंह, लालू कुशवाहा, शिवशंकर गुप्ता, शिवजी सिंह , अजय सिंह आदि लोग शामिल रहे।
बंग्लादेश में हो रहा हिंसक प्रदर्शन
बता दें की कुछ दिन पुर्व पड़ोसी देश बंग्लादेश में आरक्षण को लेकर वहां के छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था । जो देखते ही देखते हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गया । इस हिंसक प्रदर्शन के वजह से बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा । वहीं प्रदर्शनकारियों ने बंग्लादेश में हिन्दूओं के घरों को चुन चुन कर निशाना बना रहे हैं । जिसके वजह से हिंन्दु बांग्लादेश से भागने पर मजबुर हो रहें हैं ।