the jharokha news

किसानों के समर्थन में आरजेपी पार्टी न्याय दिलाने उतरी सड़कों पर, लखनऊ प्रेस क्लब में मीटिंग

किसानों के समर्थन में आरजेपी पार्टी न्याय दिलाने उतरी सड़कों पर, लखनऊ प्रेस क्लब में मीटिंग

जमील मलिक,सिराज राईन: भारत देश की विरासत राष्ट्रभक्त पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से लाने वाले क्षत्रिय समाज के महानायक एवं अस्थमा के रक्षक तथा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने 3-10-21 को जनपद लखीमपुर मैं अपने अधिकारियों के मांग कर रहे अन्नदाता ओं के निर्मम हत्या सर भाव होकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना को असंवैधानिक व दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए साथ ही राणा ने बेरोजगार युवक एवं युवतियों को दिशाहीन होने से बचाने के लिए उनके भविष्य पर गहरी चिंता

व्यक्त की और कहा यदि बेरोजगारों को दिशाहीन होने से बचाना है तथा समाज में अपराध की दर कम करनी है तो बेरोजगार युवक-युवतियों की दिशा और दशा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और इंटरमीडिएट हुआ उन से कम पढ़े-लिखे बच्चों को 5 हजार ग्रेजुएट तक पढ़े-लिखे बच्चों को 10 हजार तथा पोस्टग्रेजुएट तक पढ़े-लिखे बच्चों को 15 हजार 35 वर्ष की उम्र तक बेरोजगारी भत्ते की मांग की ।

देश में हो रही अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों की हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शासन को चेतावनी दी राणा ने सीडी कांड के विरोध में इंदिरा प्रतिष्ठान पहुंचकर प्रधानमंत्री को समस्त अधिकारियों द्वारा अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया और अपनी मांगे रखी जिसमें आइबी और क्षेत्रीय पुलिस द्वारा राणा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।







Read Previous

shardiya Navratri 2021, मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए ली जाती वेश्यालय के आंगन मिट्टी

Read Next

कामूपुर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *