वारणसी। रक्षाबंधन के दिन वारणसी के सूजाबाद क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां पोलाव शहीद बाबा की मजार के पास हुए एक ब्लास्ट में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबिक एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर के फटने से हुआ। गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू में दाखिल करवाया गया है।
यह है पूरा मामला
मामले के अनुसार वाराणसी के थाना क्षेत्र रामनगर के सूजाबाद स्थित बाबा पोलाव शहीद की मजार के पास रविवार की शाम आदमपुर कोनिया निवासी लल्ला अपनी ट्राली पर गैस वाला गुब्बारा बेच रहा था। इस दौरान ट्राली पर रखे गुब्बारा भरने वाले सिलेंडर से धुंआ उठने लगा। बताया जा रहा है लल्ला अभी कुछ समझ पाता कि सिलेंडर में धमाक हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि लल्ला उछल कर करीब आठ फीट दूर जा गिरा, इसी दौरान कई राहगीर इसकी चपेट में आ गए।