the jharokha news

रक्षाबंधन के दिन भाई की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। रविवार को जहां सभी बहने अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधने की तैयारीयां कर रही थी।उसी दिन एक बहन के भाई के सर पर काल मंडरा रहा था।जहां बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने की तैयारी कर रही थी।उधर भाई करंट रुपी काल के गाल में समा गया।उपर वाले ने ऐसा दर्दनाक तकदीर लिखते वक्त तनिक भी नही सोचा की उस बहन के उपर क्या बीतेगी जिसके भाई की रक्षाबंधन के ही दिन मौत हो जाये।।

  Ghazipur news: भांवरकोल,जमीन के टुकड़े के लिए पुत्र ने की पिता की हत्या

सूचना के मुताबिक जमीरा निवासी धर्मेंद्र यादव रविवार की सुबह करीब 9 बजे घर के बगल मे ही तार ठीक कर रहा था।इसी दौरान सपलाई आ गई और धर्मेंद्र करंट की चपेट में आ गया।जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उनके होश उड़ गये।आननफानन में परिजन धर्मेंद्र को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों परिक्षण करने के उपरांत धर्मेंद्र को मृत्यु. घोषित कर दिया।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।उधर जीस बहन ने रविवार को धर्मेंद्र की कलाई पर राखी बांधी थी।उसका रोने के वजह से बुरा हाल था।बतादें की धर्मेंद्र यादव 6 भाई बहनों में सबसे छोटा था।इस संबंध में पुलिस ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








Read Previous

वाराणसी में मौत का मंजर, कारण बना गुब्बारे में गैस फरने वाला सिलेंडर

Read Next

UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन

Leave a Reply

Your email address will not be published.