
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दारुल सफा कमान हाल के A ब्लॉक अटल चौक हजरत गंज में अखंड हिंदू राष्ट्र संकल्प दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न संगठनों के करीब दो सौ से अधिक लोग मौजूद रहे। राजेश मणि त्रिपाठी (पक्षकार, श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा), गौरव वर्मा (पक्षकार, काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी, वाराणसी), अविनाश सिंह (हिन्दू नेता), और मोहित मिश्रा गोडसे (अध्यक्ष,श्रीराम जानकी फाउंडेशन) के नेतृत्व में आयोजित अखंड हिंदू राष्ट्र संकल्प दिवस समागम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस दास उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
लोगों को संबोधित करते हुए परमहंस दास ने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से जम्मू-कश्मीर से 35 A को हटाया है, उसकी तरह से भारत को 2024 तक हिन्दू राष्ट्र घोषित करे। पक्षकार, काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी, वाराणसी के गौरव वर्मा लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र 2024 तक घोषित हो जाएगा। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हिंदुस्तान बहुत जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा। इस मौके पर 50 से अधिक संगठनों के दो सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे।
– लखनऊ से राजा सिंह