बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां थाना कोतवाली क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में एक युवती की लाश मिली है। युवती की हत्या गला काटकर की गई। युवती की पहचान शाही क्षेत्र की रहने वाली शब्बो के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्रीत पैलेस होटल में इस युवती को करीब दो दिन पहले एक युवक लेकर आया था। जो वारदात के बाद से फरार है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद आलम नाम के जिस युवक पर युवती की हत्या का आरोप लगा है वह उसका मंगेतर बताया जा रहा है जो थाना कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर का रहने वाला है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि होटल कर्मियों से पूछताछ गई है। कर्मियों ने बताया कि यह युवती 18 अगस्त की रात एक युवक के साथ आई थी। मंगलवार सुबह जब कमरे से बदबू आई तो कर्मचारियों ने जाकर देखा। युवती का गला कटा हुआ है।