रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शनिवार को.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर के आरटीआई मैदान में बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने गाजीपुर की जनता को भोजपुरी में संबोधन करते हुए कहा की गाजीपुर क जनता के हमार प्रणाम । जैसे ही मोदी. ने भोजपुरी भाषण देना शुरू किया वैसे ही पंडाल से मोदी मोदी के नारे गुजने लगे ।
एससी एसटी के आरक्षण नहीं छिनने दुंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहां की नरेंद्र मोदी जब तक जींदा है । तब तक एससी एसटी की आरक्षण किसी से छिनने नहीं दुंगा । उन्होंने कहां की काशीवासियों के लिए गाजीपुर आना वैसे ही लगता है जैसे एक मोहल्ले से दुसरे मोहल्ले आ गये । प्रधानमंत्री ने कहां की हमारी सरकार किसानों गरीबों के हित में काम करती है । उन्होंने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहां इंडिया गठबंधन को देश के जनता की चिंता नहीं है । उनको सिर्फ अपनी रोटी सेकनी है ।
वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहां की मै नरेंद्र मोदी देश के हर एक तबके के लोगों का जो अधिकार है उसका मै चौकीदार हूं । उनका हक किसी को भी लुटने नहीं दुंगा । उन्होंने कहां की मै गाजीपुर म़े प्रचार करने नहीं आया हूं। बल्कि मै यहां की जनता से सिर्फ आशीर्वाद लेने आया हूं । उन्होंने कहां की आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा रखी थी की गाजीपर क्षेत्र का विकास नहीं होने देंगे । लेकिन हमारी सरकार आते ही देश के कोने कोने में विकास होना शुरू हो गया ।
गाजीपुर का गांव यह नाम ही काफी है
मोदी ने कहां की गाजीपुर की धरती ऐसी धरती है । जहां से बीर ब्रिगेडियर उस्मानी आते है , उन्होंने कहां की गाजीपुर की परम्परा व गाजीपुर का गांव ये नाम ही काफी है । उन्होंने कहां की जहां हर घर से एक जाबांज निकलता हो । गाजीपुर के अलावा ऐसा भाग्य किसे मिला है । उन्होंने कहां की मुझे आप लोगों के बीच कई बार आने का अवसर मिला है । उन्होंने कहां मै जब संगठन में था तब भी जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब भी और जब आप लोगों की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री बना तब भी.उन्होंने कहां की इंडिया गठबंधन वाले गाजीपुर की जनता के साथ विश्वासघात किया है ।
इनकी सरकार में गरीब घूंट घूंट कर जीने को मजबूर थे । प्रधानमंत्री ने कहां की कोरोना काल में मै गरीबों का चुल्हा बंद होने नहीं दिया । मोदी नज कहा की गहमरी जी ने नेहरू जी को आखों में आंशु लेकर बताया की कैसे यहां के लोग गोबर में से गेंहू बीन कर खाते थे । उन्होंने कहां की यहां की जनता के आंखों में धुल झोकने के लिए पटेल आयोग बना लेकिन फाईल धुल फांकने लगे । लेकिन हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम कर रही है.।