नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी संसदीय क्षेत्र से बसपा सांसाद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट के साने खुद को आग लगा कर जान देने प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
सांसद अतुल राय पर आरोप लगाने वाली छात्रा बलिया जिले के एक गांव की रहने वाली है। जबिक, उसका मित्र गाजीपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है के आत्मदाह जैसे घातक कदम उठाने से पहले इन दोनों ने फेसबुक लाइव हो कर प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाया है। आत्मदाह करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पीड़िता के खलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी सांसद अतुल राय करीब दो साल से उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जेल में बंद है।
बता दें की मऊ जिले की घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद अतुल राय के खिलाफ बलिया निवासी छात्रा ने मई 2019 में वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। वाराणसी के एक कालेज की छात्रा रह चुकी छात्रा ने आरोप लगाया था कि अतुल राय ने मार्च 2018 को उसे वाराणसी के लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के लिए बुलाया था और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया था।