
लखनऊ के मेहंदीगंज में लगे टीकाकरण कैंप में कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग। झरोखा
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के कोतवाली बाजार खाला क्षेत्र के मेहंदीगंज में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया है। यह कैंप केंद्र सरकार के निर्देशो पे काम करने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार की ओर से लगाया गया।
यह कैंप क्षेत्रीय भाजपा पार्षद संतोष राय के नेतृत्व में लगाया गया। इस कैंप में कोतवाली बाजार खाला के si नीरज यादव व पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। टीकारण कैंप के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। यह कोरोना टीका कैप मेंहदीगंज श्री बाल रामलीला गरुड़ में लगाया गया।
बताया जा रहा है कि इस कैंप दो सौ से अधिक लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई। पार्षद संतोष राय ने बताया कि वह जनता की सेवा के लिए जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंप आगे भी लगाया जाता रहेगा।
-राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ