the jharokha news

लखनऊ के मेहंदी गंज में लगाया कोरोना टीकाकरण कैंप

लखनऊ के मेहंदी गंज में लगाया कोरोना टीकाकरण कैंप

लखनऊ के मेहंदीगंज में लगे टीकाकरण कैंप में कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग। झरोखा

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के कोतवाली बाजार खाला क्षेत्र के मेहंदीगंज में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया है। यह कैंप केंद्र सरकार के निर्देशो पे काम करने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार की ओर से लगाया गया।

यह कैंप क्षेत्रीय भाजपा पार्षद संतोष राय के नेतृत्व में लगाया गया। इस कैंप में कोतवाली बाजार खाला के si नीरज यादव व पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। टीकारण कैंप के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। यह कोरोना टीका कैप मेंहदीगंज श्री बाल रामलीला गरुड़ में लगाया गया।

  हाथरस; जातीय हिंसा फैलाने की सजिश रचने वाले मथुरा से काबू

बताया जा रहा है कि इस कैंप दो सौ से अधिक लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई। पार्षद संतोष राय ने बताया कि वह जनता की सेवा के लिए जनता के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंप आगे भी लगाया जाता रहेगा।
-राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ








Read Previous

मऊ घोसी के सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके साथी ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को लगाई आग

Read Next

मौत के खौफ से डरा मुख्तार अंसारी, कहा- पांच करोड़ की सुपारी देकर बांदा जेल में करवाई जा सकती है उसकी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published.