लखनऊ । राजधानी पुलिस की इससे बड़ी विफलता और किया हो गी लखनऊ के थाना चौक थाना ठाकुरगंज की पुलिस एक छात्रा को नहीं तलाश पा रही है इसे उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही कहा जाए या नाकामी क्यों कि थाना चौक की पुलिस द्वारा रोजनामचा दर्ज किया गया या कैसे तो यह बता रहा है या मामला आठ माह लगभग पुराना है और पुलिस को असमानिया शुक्ला उर्फ मुस्कान 20 वर्ष को ढूंढने में नाकामी हाथ लगी है।
थाना चौक पुलिस के रोजनामा दर्ज मामले के अनुसार असमानिया शुक्ला के पिता अवधेश कुमार शुक्ला ने दो दिसंबर 2020 को शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी घर से स्कूल जाने को कह कर निकली थी जो घर नहीं पहुंची है पुलिस को दी शिकायत में यहियागंज राजा बाजार निवासी अवधेश शुक्ला ने बताया की 1 दिसंबर 2020 को उनकी असमानिया शुक्ला उर्फ मुस्कान महिला डिग्री कॉलेज की स्नातक सेकंड ईयर की छात्रा है कैंपलरोड बिस्मिल्लाह लान नियर सिद्धविनायक होजरी गणेश भवन अपनी बड़ी बहन यहां आई हुई थी यहां से वह दोपहर 12:30 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी जो वापस नहीं आयी
जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट