Table of Contents
ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) भर्ती 2024 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन का आज यानि एक अक्टूबर 2024 को अंतिम दिन है। इसलिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज जल्दी पूर कर लें, कहीं यह साइट बंद न हो जाए। पंजीकरण के लिए 1 अक्टूबर 2024 को दिन मंगलवार को आवेदक आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर पदों के लिए अपने आवेदन शाम पांच बजे से पहले-पहले जमा करवा दें।
बता दें कि कांस्टेबल (रसोई सेवा) के लिए 819 पदों पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने आवेदन मांगा है, जिसका 1 अक्टूर 2024 दिन मंगलवार को अंतिम तिथित है। यह आदेवन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। इसलिए 10 पास इच्छुक उम्मीदवार आज साइट बंद होने से पहले अपने अपना आवेदन रजिस्टर्ड करवा दें। आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर साइट बंद होने से आवेदन कर सकते हैं।
आइए जाने है भर्ती प्रकिया और वेतन मान Constable salary क्या है
आईटीबीपी में चयनित कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स में लेवल-3 के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PTI), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और लिखित परीक्षा सहित अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
योग्यता और आरक्षण
आयु सीमा 18-21 वर्ष, (आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसर छूट)
शैक्षिक योग्यता किसी भी बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष।
सामान्य श्रेणी : 458
अनुसूचित जाति : 48
अनुसूचित जनजाति : 70
अन्य पिछड़ा वर्ग : 162
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए : 81सीटें आरक्षित हैं।
आवेदन कैसे करें
ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, “आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024” लिंक का चयन करें।
नया पेज खुलते ही अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
विवरण सबमिट करें और अपने खाते में लाग इन करें।
आवेदन पत्र पूरा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें। और हां इसका इस प्रिंट अवश्य लें।