
मुख्य अतिथि पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को सम्मानित करते हुए सदस्य। फोटो – झरोखा
अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरु नगरी अमृतसर में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के लोहगढ़ स्थित अंध विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेत्रहीन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इन बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले ब्लाइंड बच्चों सुल्तान मोहम्मद ने बांसुरी वादन, नेहा और रोहित कुमार ग्रुप ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। इनका सहयोग दिया म्यूजिक टीचर गगन दीप सिंह, अंशदीप सिंह और लक्ष्य आनंद ने।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पंजाब के पूर्व आईजी आईपीए कुवंर विजय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बच्चों ने मंच पर एक लघुनाटिका सहित देश भक्ति के गीतों पर आधारित कार्यक्रम पेश किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख हर कोई दंग रह गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों में अंध विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अशोक सेठी, सेक्रेट्री अरुण कपूर, अश्वनी मल्होत्रा, बलदेव सिंह, डीएवी मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य सुनील कपूर, सुदर्शन कपूर, अंध विद्यालय के सुपरिंटेंडेंट हरि सिंह, सुरेश शर्मा, सुशील गुप्ता, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।